DOGA DIGEST 7
>> Thursday, 3 May 2012
Format: Printed |
Issue No: DGST-0071-H |
Language: Hindi |
Author: Sanjay Gupta, Tarun Kumar Wahi |
Penciler: Manu |
Inker: N/A |
Colorist: N/A |
Pages: 96 |
गोल्डन हत्यारा-589- गोल्डन हत्यारा जो मुम्बई में सनसनीखेज हत्याएं और चोरियां कर अपने शिकार का पूरा शरीर एक गोल्डन पैंट से रंग डालता था । डोगा उस हत्यारे की खोज में निकला तो जा टकराया एक चोर कुबडे़ से जिसके पास था एक खतरनाक सफेद चूहा। तो क्या यही था वो गोल्डन हत्यारा जिसे मुम्बई पुलिस कुत्तों की तरह सूघंती फिर रही थी। आखिर क्या रहस्य था गोल्डन हत्यारे का? कुत्ता राज- 598- दीवाली के तोहफे के रूप में अदरक चाचा सूरज के लिये खरीद लाए प्यारा सा एक कुत्ता थडंर। लेकिन कोई नहीं जानता था कि वो प्यारा सा कुत्ता थडंर एक शैतान साबित होगा। शैतान थडंर ने सभी कुत्तों को सम्मोहित कर के बना लिया अपना गुलाम और निकल पड़ा इन्सानों पर कायम करने कुत्ताराज! डोगा ने अपनी कुत्ता फौज को बुलाने के लिये बजाई डॉग व्हिसल। लेकिन ये क्या? आज डॉग व्हिसल सुनकर भी नहीं आई कुत्ता फौज। तो डोगा कैसे करेगा अब शैतान थडंर के कुत्ताराज का अंत? जबरदस्त- 614- एक खतरनाक अपराघी ‘जबरदस्त’ ने एक टूरिस्ट बस में लगा दिया स्पीड बम। जो बस की गति 50 किलोमीटर प्रति घण्टा से नीचे होते ही जबरदस्त घमाके के साथ फट जाने वाला था। वह टूरिस्ट बस 40 यात्रियों को लेकर मौत के सफर पर निकल चुकी थी। डोगा के सामने थी उस बस के यात्रियों को बचाने की जबरदस्त चुनौती। लेकिन बस को रोका तो होगा जबरदस्त धमाका। कैसे किया डोगा ने इस चुनौती का सामना? |
Rs 50.00 Rs 42.50 You Save: 15.00% |
0 comments :
Post a Comment